Vomiting in child -
बच्चो में उल्टियो की समस्या होना एक आम बात है हमारे भारत में 10 में से 7 बच्चो को ये समस्या होती है और कुछ समय बाद वो ठीक हो जाते है किन्तु उनमे से कुछ बच्चे लम्बे समय तक यानि कि 1 माह से ऊपर इस समस्या से ग्रसित रहते है तो ये चिंता का विषय होता है ज्यों ही बच्चा दूध पीता है उलट देता है |
ऐसा इसलिए होता है क्यूँ कि जब तक बच्चा माँ का दूध पीता है तब तक उसके पेट में गैस बनती रहती है और यदि गैस ज्यादा बनने लगती है तो बच्चा उल्टी करने लगता है |
एक कारण यह भी है कि जब बाहरी बेक्टीरिया का आक्रमण हो जाता है तब भी बच्चो में vomiting या उल्टियो की समस्या हो जाती है |
उपचार treatment -
कमल गट्टा जो की बाज़ार में पंसारी की दूकान पर आसानी से मिल जाता है उसे लें और सिल पर उसे घिस ले जो उसका चूर्ण बना है उसे बच्चे को दिन में तीन बार खिलाये यदि गर्मी है तो ठन्डे पानी से यदि ठण्ड है तो गर्म पानी से दें 10 से 15 दिन में बच्चा बिल्कुल ठीक हो जायेगा |
बच्चो में उल्टियो की समस्या होना एक आम बात है हमारे भारत में 10 में से 7 बच्चो को ये समस्या होती है और कुछ समय बाद वो ठीक हो जाते है किन्तु उनमे से कुछ बच्चे लम्बे समय तक यानि कि 1 माह से ऊपर इस समस्या से ग्रसित रहते है तो ये चिंता का विषय होता है ज्यों ही बच्चा दूध पीता है उलट देता है |
ऐसा इसलिए होता है क्यूँ कि जब तक बच्चा माँ का दूध पीता है तब तक उसके पेट में गैस बनती रहती है और यदि गैस ज्यादा बनने लगती है तो बच्चा उल्टी करने लगता है |
एक कारण यह भी है कि जब बाहरी बेक्टीरिया का आक्रमण हो जाता है तब भी बच्चो में vomiting या उल्टियो की समस्या हो जाती है |
उपचार treatment -
कमल गट्टा जो की बाज़ार में पंसारी की दूकान पर आसानी से मिल जाता है उसे लें और सिल पर उसे घिस ले जो उसका चूर्ण बना है उसे बच्चे को दिन में तीन बार खिलाये यदि गर्मी है तो ठन्डे पानी से यदि ठण्ड है तो गर्म पानी से दें 10 से 15 दिन में बच्चा बिल्कुल ठीक हो जायेगा |
loading...

Post a Comment