आज के समय में किडनी में पथरी या स्टोन होना एक आम बात है प्रतेक दस व्यक्तियों में से सात लोग किडनी में स्टोन से पीड़ित होते है एलोपेथी में इसका इलाज केवल ओप्रेसन है किन्तु आयुर्वेद में इसका इलाज घर में ही संभव है |
* कुलथी की दाल ये दाल किसी भी पंसारी की दूकान पर मिल जाती है एक  मुठ्ठी दाल लेकर एक कप पानी में धो कर रात को  भिगो दें फिर सुबह इस दाल को मथ कर पानी को छानकर पी ले बची हुई दाल को फिर से पानी में डाल कर उबाल लें और इसे चांट बनाकर खा लें ऐसा नियमित रूप से करें एक माह में किडनी स्टोन से छुटकारा मिल जायेगा |
* भुट्टा को छिल लें और इसके बाल जो सुनहरे रंग के होते है इन्हें लेकर सुखा लें लेकिन धुप में न सुखाये, सुखाने के बाद इनको पानी में डाल कर उबाल कर पानी को छान कर पी लें |
* दो नींबू का रस या लगभग 5 ml निकाल कर उतना ही पानी मिला लें फिर इसमें थोडा सा लाहोरी नमक डाल कर इसे पी लें ये काम दिन में कम से कम पांच बार करें एक माह में किडनी के स्टोन से छुटकारा मिल जायेगा |  


loading...

Post a Comment

  1. Thanks for sharing your post. Herbal kidney stone medicine is very effective for both safe and effective result. Natural kidney stone treatment controls the level of calcium in body and prevents crystallization into calcium oxalate which causes stone in kidney.

    ReplyDelete