स्त्रियों में होने वाली एक आम समस्या है अनचाहे बाल, इस रोग में स्त्रियों में male hormones यानि की पुरुषो में बनने वाले होर्मोनस जोकि स्त्रियों में बहुत कम मात्रा में पाये जाते है उनका production बढ़ जाता है जिससे स्त्रियों में अनचाहे बाल उगने जैसी समस्या उत्पन्न हो जाती है |

कारण (Reasons)-
* PCOS यानि की poly-cystic ovarian syndrome जिसमे ओवेरिज़ के ऊपर cyst या परत वन जाती है जिससे होर्मोनस का निकलना प्रभावित होता है और अनचाहे बाल आ सकते है यदि ये समस्या आपको है तो pelvic में pain, तनाव, गर्भ न ठहरना |
माहवारी में होने वाली अनियमितता PCOS होने का बहुत बड़ा कारण है |
*  एड्रेनल ग्लैंड से यदि होर्मोन्स ज्यादा या कम निकलते है तब भी अनचाहे यानि की पुरुषो जैसे बाल हो सकते है | ऐसा जब होता यदि इस ग्लैंड के ऊपर कोई tumor हो जाये या पियूष ग्रथि से निकलने वाला ADH होर्मोन कम या ज्यादा निकले | जब ये ग्लैंड सही से अपना कार्य नहीं कर रही हो तब ब्लड सुगर कंट्रोल में नहीं रहता है हाई ब्लड प्रेशर की समस्या भी हो सकती है |
आयुर्वेदिक उपचार (Ayurvedic  treatment )-
*शतावरी की जड को पानी में डाल कर उबाल ले और क्वाथ बना लें फिर इसे छान कर ठंडा कर लें अब इसमें नींबू की चार पांच बूँद निचोड़ कर इसे पी लें |
* अश्वगंधा की जड़ को पानी में डाल कर उसका क्वाथ बना लें और सुबह शाम दिन में दो बार पिये |
* मकरूत की जड़ को पीस कर चूर्ण वना लें अब इस चूर्ण का सेवन सुबह शाम करे |
* लहसुन नियमित रूप से खाने में इस्तेमाल करें |


loading...

Post a Comment