सर्दी का मौसम आने वाला है और सभी लोग अपने और अपने बच्चो के लिए चिंतित होने लगते है क्यूंकि जब इस मौसम की शुरूवात होती है तब ये रोग अवश्य होता है और इसका कारण है कि हमारे देश भारत में जलवायु परिवर्तित होती रहती है हमारा शरीर एक मौसम से दुसरे मौसम में adjust करने में time लगाता है (लगभग 1 weak ) इसलिए जब मौसम बदले तो सतर्क रहने की अधिक आवश्यकता है लेकिन फिर भी यदि सर्दी (cold) हो जाये तो ये है एक अचूक इलाज -

*२ तोला साँवाँ का पुराना चावल लेकर तवे पर धीमी आंच में भून कर फिर थोडा सेंधा नमक एवम इक चुटकी शुद्ध घी मिलाकर सुबह शाम रात में सेवन करे सर्दी ३ से ४ दिन में ठीक हो जायेगी |
* सुहागा को भून कर महीन पीस लें और किसी कांच की शीशी में रख लें सर्दी लगने पर 4 ग्राम चूर्ण गर्म पानी से लें दिन में तीन बार दो दिन में सर्दी ठीक हो जायेगी |

   


loading...

Post a Comment