दिवाली का समय है दोस्तों ऐसे में पटाखे दूर से जलाये और यदि पूरी सावधानी के बाद भी यदि आप या घर का कोई बालक पटाखे जलाते में जल जाये तो तुरंत घर पर ही उसे इमरजेंसी चिकित्सा दे सकते है और फिर किसी चिकित्सक से सलाह ले सकते है |
क्या करें ?
* तुरंत अदरक का रस निकाल कर जले हुए भाग पर लगाये |
* एलोवेरा का रस निकाल कर तुरंत जले भाग पर लगाये |
* कोई भी टूथपेस्ट जो भी आपके घर में हो उसे लगाये |
* जलने पर तुरंत उस जगह को पानी से न धोये लेकिन थोड़ी देर बाद धो सकते है |
* नींबू का रस निकाल कर जले हुए स्थान पर लगाये |
* नारियल का तेल यानि की coconut oil जले हुए भाग पर लगाये |
इसी के साथ आप सभी को दिवाली की शुभ कामनाये
Happy Diwali To All Viewer  


loading...

Post a Comment