एपेंडिक्स का आयुर्वेदिक उपचार ( ayurvedic treatment for appendix)-
एपेंडिक्स अर्थात आंत्रपुछ ये हमारी छोटी आंत से लगी एक छोटी सी नलिका होती है जिसका हमारे शरीर में कोई काम नहीं होता है लेकिन कभी कभी भोजन का कोई टुकड़ा या कोई अंश इस नलिका में पहुच जाता है और उसमे इन्फेक्शन हो जाता है इस रोग को appendicitis कहते है |
 लक्षण -
 एपेंडिक्स होने पर सामान्यत: पेट के सीधे हाथ की तरफ मीठा - मीठा दर्द होता है ऐसा इन्फेक्शन के शुरू में होता है जैसे - जैसे ये बढता जाता है दर्द असहनीय होता जाता है कभी - कभी ज्यादा इन्फेक्शन बढ़ जाने पर ये एपेंडिक्स नली फट भी जाती है जिससे इन्फेक्शन पूरे पेट में फ़ैल जाता है जिससे रोगी की म्रत्यु भी हो सकती है ऐसे में हम जब डॉक्टर के पास जाते है तो तुरंत आँपरेशन की सलाह दी जाती है |

उपाय -
जंगल में पायी जाने वाली बूटी बनतुलसा को पीस कर इसे लोहे की कड़ाई में गर्म करे ध्यान रहे गर्म करनी है भुननी नहीं है और उस पर थोडा सेंध नमक डाल दें  और अब इसकी लुगदी बना ले और इस लुगदी की टिक्की बनाकर 48 घंटे में तीन बार बदल - बदल कर ये टिक्किया पेट पर एपेंडिक्स के स्थान पर बाँध लें ऐसा करने पर रोगी का रोग 48 घंटे में सदैव के लिए समाप्त हो जायेगा |  


loading...

Post a Comment