बच्चे जब दिन व दिन बड़े होने लगते है तो कुछ बच्चे नींद में बिस्त्तर गीला करने लगते है जिससे माँ बाप परेशान हो जाते और कई जगह चिकित्सा कराते है और परेशान हो जाते है और समय पर छोड़ देते कहते है की समय के साथ ये रोग चला जाता है लकिन इसकी चिकित्सा सम्भव आईये जाने कैसे इससे छुटकारा पाया जाये
उड़द की दाल को रात को भिगो कर रख दो अब सुबह उस दाल को एक गीले कपडे में बाँध कर पांच से छ: घंटे के लिये रख दें अब इस अंकुरित दाल को सुबह शाम बच्चे को खिलाये एक महीने के अन्दर बच्चा बिस्त्तर में पेशाब करना छोड़ देगा लेकिन इस नुस्खे को कम से कम छ: महीने तक इस्तेमाल करें |


loading...

Post a Comment