आज के समय में अनुचित खान पान अव्यवस्थित दिनचर्या और वातावरण में प्रदूषण के कारण इस प्रकार की स्किन समस्या (skin diseases) हो जाती है इसके अचूक नुस्खे हमने नीचे बताये है -
* मूली के बीज पानी में पीस कर फिर आग पर गर्म कर ले भूने नहीं फिर उसे दाद या खुजली (itching) वाली जगह पर लगाये पहले और दूसरे दिन थोडा लगेगा फिर सही हो जायेगा |
*अजमाइन, गंघक अम्लासार, सुहागा, रार,कपूर, इन सभी को अच्छी तरह कूट पीस कर लेप बना कर  दान खुजली वाली जगह उपयोग करे दो दिन में लाभ मिलेगा |
* गाय की लोनी कान्शे की थाली में कम से कम सौ बार मीठे पानी से धोये तथा घी से उसे मांजे जब घी में पानी का अच्छी तरह मठ जाये (ऐसे सौ बार करें ) फिर धुले हुए घी को कांच के बर्तन में भरकर रख लें और फिर सुबह छ: बजे और शाम को छ: बजे डैड और खुजली वाली जगह उंगली से मलें दाद और खुजली जल्दी ही मिट जाएगी  


loading...

Post a Comment