पायरिया -
पायरिया एक मुख रोग है ये दांतों में गंदगी जमने के कारण होता है जो व्यक्ति दांतों की नियमित सफाई नहीं करते उनको ये रोग हो जाता है |
पायरिया के लक्षण -
मसूड़ो से मावाद आना, मसूड़ो से खून आना, मुँह से बदबू आना दांतों पर गंदगी जम जाना अगर समय पर उचित चिकित्सा न मिले तो दांत ख़राब हो कर गिरने लगते है ये आगे चलकर ओरल केंसर का भी रूप ले सकता है |
चिकित्सा -
* सरसों के तेल में नमक मिलाकर दांतों और मसूडो की हल्की हल्की मालिश करे |
* नियमित रूप से भोजन के बाद आयुर्वेदिक दन्त मजन से दांत साफ़ करे |
* जामुन के पेड़ की छाल का काढ़ा बना कर उससे दिन में जितनी बार हो सके कुल्ले करें |
* नीम का तेल मसूडो पर लगा कर कुछ देर के लिए |
* फिटकरी भून कर उसमे सेंध नमक डालकर उससे मजन करें |
* सुबह सुबह पानी में नींबू निचोड़कर पिये |
* जटामांसी, नीला थोथा, काली मिर्च, लौंग,कपूर, सेंध नमक, अजवाइन,गेंहू, इन सभी को मिलाकर के चूर्ण बना लें दिन में तीन बार उँगली से मजन करे इससे पुराने से पुराना पायरिया समाप्त हो जाएगा |


नोट - यदि आपकी समस्या आम समस्या से बड़ी हो चुकी है तो एक बार अपने डेन्टिस्ट की सलाह अवश्य लें |   


loading...

Post a Comment