Tetanus -
टिटनस एक ऐसा रोग है जो एक बार हो जाये तो और समय पर उपचार न मिले तो रोगी 10 दिन के अन्दर मृत्यु हो जाती जाती है शरीर में मासपेशियो में अकडन और संकुचन आ जाता है और शरीर में खून की supply रूक जाती है बहुत कम रोगी इस रोग से बच पाते है संक्रमण से बचना मुश्किल होता है इसलिए आवश्यक है की इससे बचाब करे या जल्दी समय से इलाज कराये |

कारण  (reason )-
क्लास्ट्रीडियम टिटेनी (Claastridium titeni)  नामक बेक्टीरिया के संक्रमण से होता है  ये जानवरों के मल में, गंदगी में, घूल में मिट्टी में रोड पे जंग लगे लोहे पर इत्यादि स्थान पर पाया जाता है |
इसका संक्रमण हमारे शरीर में केवल चोट लगने या कटने पर ही होता है चाहे वो एक एक्सीडेंट हो या आँपरेशन किसी भी साधारण शरीर में इसका प्रवेश सम्भव नहीं है |

लक्षण (symptoms)-
ये रोग धीरे धीरे शरीर पर अधिकार जमाता है शुरूवात में रोगी का जबड़ा बंद होने लगता है गर्दन अकड़ने लगती है कोई खाने की गले नीचे उतरने में अटकने लगती है तथा पूरे शरीर में ऐंठन पेट में कड़ापन आ जाता है इसके लक्षण रेबीज तथा दिमागी बुखार से मिलते जुलते है |

उपचार (treatment )-
* कभी भी कोई चोट या जख्म हो जाये या छोटी से छोटी रगड़ हो जिसमे ऊपर की त्वचा की परत हट जाये तो शीघ्र ही जख्म को hydrogen peroxide से उसे घो ले और फिर तुरंत ही टिटनस का इंजेक्शन लगवाये ये क्रिया 24 घंटे के अन्दर पूरी हो जानी चाहिए |



loading...

Post a Comment