प्राय आज के समय में बच्चो में लीवर की समस्या आम हो गयी है ये गलती हमारी है हमारे द्वारा की गयी छोटी छोटी गलतिया बहुत बड़ी गलतियों में बदल जाती है | जैसे की बच्चो में बढता फ़ास्ट फ़ूड का क्रेज और बहार का खाना रेगुलर खाना मुख्य रूप से ये सबसे बड़ी समस्या है जिसको हम घर के बड़े सपोर्ट करते है यदि हमें बच्चो को स्वस्थ रखना है तो ये कुछ आयुर्वेदिक दवा है जिन्हें आप बिना किसी साइड इफेक्ट के बच्चो को खिला सकते है और उसके साथ आपको कुछ बातो का ध्यान रखना बेहद जरुरी है |
रोग को कैसे पहचाने -
* बच्चो को भूक कम लगना |
* बार बार उलटिया आना |
* घर का खाना अच्छा न लगना |
* जी मचलना |
* सर में दर्द रहना और पढने में मन न लगना |
उपाय -
* जायफल देशी, ठिंत की जड बड़ी हर्र , काला नमक इन सभी को सिल बट्टे पर धिस लें फिर इसको सुबह शाम बच्चे को चटाये |
* बच्चो को बाहर का खाना न खाने दें |
* गिलोय और एलोवेरा का जूस एक एक चम्मच सुबह शाम दें |
नोट - बच्चो को दवा की मात्रा कुशल चिकित्सक को पूछ कर दें |
loading...

Post a Comment