कान में दर्द हो,  कान बहता हो या कान से मबाद आता हो, बदबू आती हो इसके लिए एक उपाय है जो इन सभी समस्याओ का रामवाण इलाज है |
जामुन के पत्ते, आवले के पत्ते, चमेली के पत्ते, महुआ के पत्ते, बढ़ का पल्लव, के पत्ते सभी को बराबर भाग में ले ले फिर सभी पत्तो को बढ़ की छाल के साथ सिलबट्टे पर पीस लें चटनी जैसा बना लें फिर कपडे में इन सभी का रस निचोड़ लें अब इस रस में तिल का तेल बराबर मात्रा में मिलाकर अग्नि पर चढ़ा दें अब जब रस जलकर तेल - तेल रह जाये तो इसे निकालकर कांच की शीशी में भर कर रख लें |
इस तेल को कान में डालने से कान के सभी प्रकार के कान के रोग नष्ट हो जायेंगे |


loading...

Post a Comment