फटी एडिया एक कॉमन समस्या है जो आम तौर पर महिलाओं में अधिक पायी जाती है | एडिया फटने का कारण हमारे शरीर में बनने वाले सीबम आयल जो की आयल ग्रंथि खुद बनाती रहती है यह हमारी त्वचा पर पायी जाती है ठण्ड के मौसम में यह ग्रंथि कम काम करती है इस बजह से हमारी त्वचा खुश्क हो जाती और फटने लगती है लेकिन एडिया हमेशा जमीन के सम्पर्क में रहती है और जमीन की गंदगी उससे चिपक जाती है जिसकी बजह से एडिया जल्दी ड्राई या रूखी हो जाती है और फिर फट जाती है इसको फटने स रोकने के लिये और फटी एडियो को ठीक करने के कुछ उपाय निम्नलिखित है -

उपाय :
* फटी एडी को बचाने के लिए रात को गुनगुने पानी स धोकर गिलिसरीन गुलाबजल का मिक्सचर लगाये|
* फटी एडी को साफ़ कर उस पर गरम माँम लगाये|
* अलसी के तेल को सुबह शाम खाने में मिलाकर खाये |
* एलोवेरा का जूस निकालकर पिये और निकला हुआ गुदा एडी पर लगाये |
* त्रिफला चूर्ण सुबह खाली पेट गर्म पानी के साथ सेवन करे |
*  आंवला का चूर्ण को गर्म पानी के साथ लें |
* बैसलिन लेकर उसमे अलसी का तेल मिलाकर लगाने से एडिया पूर्ण रूप से सही हो जाती है |
* गाय के शुद्ध घी के साथ में एरंडी का तेल मिलाकर एडियो पर लगाये |
* यदि एडिया अधिक फटी हो तो ताज़ा निकला हुआ गाय का मक्खन एडियो पर लगाये |
* सरसों के तेल में कपूर मिलाकर गर्म कर ले और फिर इस तेल को एडियो पर रोज़ मालिश करें |



loading...

Post a Comment