अम्नेसिया (Amnesia) एक ऐसी बीमारी है जिसमे रोगी को अपने बीते हुए पल, अनुभव, जीवन की कोई भी घटी घटना याद नहीं रहती कभी कभी रोगी कुछ समय के लिए ऐसा हो जाता है और कभी हमेशा के लिए |
अम्नेसिया (Amnesia) - स्मृतिलोप - कारण और लक्षण
वैसे अम्नेसिया कई तरह का होता है जिसमे से मुख्य रूप से
- Retrograde amnesia- सर पर चोट लगने के कारण होने वाला अम्नेसिया जिसमे रोगी चोट से पहले हुई घटनाओ को भूल जाता है |
- Anterograde amnesia - ये अम्नेसिया retrograde amnesia के बिपरीत होता है इसमे पीड़ित नयी यादो को याद नहीं रख पाता है |
- Transient global amnesia. - इसमे कुछ समय के लिए याददाश्त जाती है फिर सब याद आ जाता है ये बहुत कम लोगो में पाया जाता है ह्रदय रोगियों को इस तरह की समस्या होती है |
- Traumatic amnesia- हादसे या accident में गंभीर चोट लगने से व्यक्ति अपना होश खो बैठे या कोमा में चला जाए तब वो अपनी memory खो देता है ये temporary amnesia है |
- Wernicke-Korsakoff's psychosis-अत्यधिक शराब पीने से धीरे-धीरे memory कमजोर होने लगती है और साथ में neurological disorder होने लगते है जैसे हाथ कापना साथ में शरीर में विटामिन की कमी होना |
- Hysterical amnesia- जब अचानक से कोई घटना घटे जो की sock देने वाली हो तब अचानक ही यक्ति अपनी memory lose कर देता है इसमें यक्ति की याददास्त अचानक घटी घटना से ही वापस आती है |
- Posthypnotic amnesia- इसमें व्यक्ति अपनी memory permanent lose कर देता है उसकी मेमोरी कभी वापस नहीं आती |
Medical amnesia
अम्नेसिया होने कारण या तो ब्रेन इंजरी है या बैन डेमेज होना है जैसे स्टोक्स, ब्रेन में बेक्टेरिया या वायरस की वजह से संक्रमण हो जाना, oxygen की कमी हो जाना, फेफड़ो में संक्रमण हो जाना carban mono oxide का शरीर में बढ़ जाना, brain tumor होना, brain और skull के बीच blood clouting होना,
Diagnosis and Treatment of Amnesia -
अम्नेसिया का इलाज सम्भब है किन्तु उससे पहले ये जान लेना आवश्यक है की ये समस्या किस तरह की है इसलिए मरीज से कुछ सबाल कर लेने चाहिए जैसे की आपको ये समस्या कब से है कोई चोट तो नहीं लगी, शराब का या ड्रग्स का सेवन तो नहीं करते हो और कुछ एक जांच MRI, CAT scan से हम जान सकते है की अम्नेसिया किस प्रकार का है तभी उसका इलाज सम्भब है |
Tag - amnesia symptoms, amnesia types, amnesia definition, amnesia disorder, amnesia causes, amnesia disease
loading...
Post a Comment